Ujjain Today News | कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार 26 नवंबर को प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल पर स्थित सभा कक्ष में जनसुनवाई करते हुए आम जनता की समस्याओं के आवेदनों के निराकरण करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कई आवेदनों के निराकरण करने के लिए वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। Ujjain Today News
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने महिदपुर वार्ड क्रमांक 06 निवासी श्री कमलेश माली ने भोजमुक्त विश्वविद्यालय के एमएसडब्ल्यू कोर्स का सेंटर बदलने का आवेदन दिया जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देशित कर श्री कमलेश माली का स्टडी सेंटर चेंज किया। कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों हो जमीनों के कई सारे मामलों पर जांच कर के भी निर्देश दिए गए…
भूमि पर जबर – जस्ती किया कब्जा
रंगवाड़ी थाना महाकाल निवासी श्रीमती शुक्रती ने आवेदन दिया कि उनकी पुत्री 21 नवंबर से लापता है थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी अभी तक पता नहीं चला है। तहसील माकड़ोन ग्राम कतवारिया निवासी श्री भेरूलाल ने आवेदन दिया कि उनके पड़ोसी द्वारा उनकी कृषि भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया है। इस संबंध में कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार माकड़ोन को आज शाम तक उक्त भूमि की रिपोर्ट देने को निर्देशित किया। Ujjain Today News
कलेक्टर को दिया आवेदन
नागदा ग्राम जूना नई आबादी निवासी श्री अंकित परमार ने आवेदन दिया कि ईंट भट्टा संचालक श्री आशिक मेव निवासी चेतनपुरा ने ईंट भट्टा संचालन के लिए मिट्टी की आवश्यकता होने पर उनकी भूमि पर कब्जा कर लिया है। ग्राम फतेहाबाद निवासी श्री सुरेशचन्द्र ने आवेदन दिया कि उनकी कृषि भूमि ग्राम बादलखेड़ी में स्थित है जिसे उनके खेत के पड़ोसी बोने व हाकने नहीं दे रहे हैं एवं गाली गलौच करते हैं। Ujjain Today News
श्री सुरेशचन्द्र के आवेदन पर कलेक्टर श्री सिंह ने आज ही कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित तहसीलदार को दिए। कंचनपुरा निवासी श्रीमती कौशल्या बाई ने आवेदन दिया कि उनका एक्सीडेंट हो गया था व उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने आर्थिक सहायता के लिए आवेदन दिया। उनके आवेदन पर कलेक्टर श्री सिंह ने श्रीमती कौशल्या बाई को रूपये 5 हजार की आर्थिक सहायता त्वरित प्रदान करने का निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें…👉उज्जैन के पास घट्टिया तहसील में रहने वाले युवक ने तलवार से पत्नी का गला काटा..
कई लोग हुए साइबर ठगी का शिकार, रहें सतर्क…
👉दुल्हन और प्रेमिका के बीच हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल…
हेलिकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा उज्जैन का दूल्हा, पिता ने किया 11 लाख खर्च..
उज्जैन, मध्य प्रदेश, देश-विदेश के यूनिक समाचार एवं धर्म ज्योतिष से संबंधित जानकारी के लिए जुड़िए उज्जैन खुलासा के व्हाट्सएप ग्रुप से..