Ujjain Today News | पुलिस ने तस्करी करने वाले तीन आरोपी के साथ 36 किलों गांजा बरामत किया, जाने..
Ujjain Today News | तीन आरोपी को उज्जैन पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यी रैकेट का पर्दाफाश किया है। तस्कर उड़ीसा से मादक पदार्थों की तस्करी कर उज्जैन में सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर में एक उड़ीसा, एक पश्चिम बंगाल और एक उज्जैन का रहने वाला है।
एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि, कार से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से गांजा उज्जैन में लाने की खबर मिली थी। मुखबिर की सूचना पर खाचरोद रुनीजा मार्ग नौगांव फंटा पर यात्री प्रतीक्षालय के समीप कार नंबर MP13ZP1698 को रोका गया। कार में सर्चिंग के दौरान उसमें 23 किलो गांजा बरामद हुआ। Ujjain Today News
मादक पदार्थ के साथ 3 तस्करों को पकड़ा
आरोपी आवेश ने पूछताछ में बताया कि अवैध गांजा उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के आयुष और तरुण से लिया है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों के पास से 13 किलो गांजा और बरामद हुआ। तीनों आरोपियों के पास से कुल 36 किलो मादक पदार्थ बरामद किया गया। Ujjain Today News
पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की
पुलिस तीनों से पूछताछ कर दूसरे राज्यों में उनके नेटवर्क खंगाल रही है। इस बड़ी कार्रवाई को लेकर एसपी प्रदीप शर्मा ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। Ujjain Today News
यह भी पढ़ें..रिश्वत लेते पकड़ाया बिजली कंपनी का लाइनमैन
👉 सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग करने वाले की अब खैर नहीं, CM ने दिए यह निर्देश, पढ़ें पूरी जानकारी..
उज्जैन, मध्य प्रदेश, देश-विदेश के यूनिक समाचार एवं धर्म ज्योतिष से संबंधित जानकारी के लिए जुड़िए उज्जैन खुलासा के व्हाट्सएप ग्रुप से..