न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी को लेकर (Ujjain Today News) उज्जैन कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं..
Ujjain Today News | कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार 7 अक्टूबर को सम्राट विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल पर स्थित सभाकक्ष में समयावधि-पत्रों की विभागवार समीक्षा कर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रकरणों के निराकरण निश्चित समय पर किया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का उज्जैन में 13 अक्टूबर को विभिन्न विभागों के लोकार्पण एवं विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम प्रस्तावित है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कहा कि नवरात्रि पर्व के दौरान जिले के प्रमुख माता मन्दिरों, रावण दहन स्थलों एवं दुर्गा मूर्ति विसर्जन स्थलों पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये।
खाद की व्यवस्था सुनिश्चित करें
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि एपीसी की बैठक 16 अक्टूबर को होने के कारण कृषि विभाग एवं कृषि विभाग से सम्बन्धित विभाग के अधिकारी तैयारियों के सम्बन्ध में अपडेट डाटा तैयार करें।
खाद आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिले में अभी तक किसानों के सोयाबीन पंजीयन की स्थिति संतोषजनक नहीं होने के कारण अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन कराया जाना सुनिश्चित करें। उपार्जन के पूर्व बारदाना आदि आवश्यक संसाधनों की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये।
जिले में खाद की स्थिति की समीक्षा की। वहीं कलेक्टर ने फसल नुकसानी की समीक्षा की और सम्बन्धितों को निर्देश दिये कि जहां नुकसानी हुई है, वहां वास्तविक नुकसानी बतायें और जहां पर नुकसानी नहीं हुई है, वहां की स्थिति की जानकारी से अवगत कराया जाये।
आवारा मवेशियों के मालिकों पर कार्यवाही करें
कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन प्रकरणों के न्यायालय में जवाब प्रस्तुत करने के पूर्व अनुमोदन कराया जाना सुनिश्चित करें। शहर में आवारा कुत्तों का वेक्सीनेशन की समीक्षा की और नगर निगम तथा पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि वे आवश्यक कार्यवाही करें और की गई कार्यवाही का डाटा प्रस्तुत करें।
इसी तरह कलेक्टर ने शहर में सम्बन्धित आवारा मवेशियों के मालिकों पर उचित कार्यवाही कर अनिवार्य रूप से जुर्माना प्रतिदिन के हिसाब से लगाया जाये।
कलेक्टर ने विभागवार लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की
बैठक में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य के कार्यालय की शिफ्टिंग, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग की निर्माण एजेन्सी द्वारा उज्जैन-बड़नगर-बदनावर एवं उज्जैन-गरोंठ मार्ग निर्माण के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के क्षतिग्रस्त सड़कों को समय पर पूर्ण करवाये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि दशहरा पर्व के बाद स्वच्छता संवाद प्रारम्भ कराया जाये।
इसी तरह मुख्यमंत्री जन-संवाद शिविर भी दशहरा पर्व के बाद पुन: प्रारम्भ कराये जायें। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पर नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देश दिये कि संजीवनी क्लिनिकों पर जांच एवं दवाईयों की सूची शीघ्र-अतिशीघ्र क्लिनिकों पर चस्पा कराया जाना सुनिश्चित करें। बीएमओ नागदा के बगैर अनुमति भोपाल जाने पर सीएमएचओ को निर्देश दिये कि सम्बन्धित को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी कर आवश्यक कार्यवाही की जाये।
संजीवनी क्लिनिक जहां अपूर्ण है उसे पूर्ण कराया जाये। कलेक्टर ने जन-संवाद शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा कर सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये कि जिन विभागों में शिविरों के लम्बित प्रकरण निराकरण करने से शेष हैं, उन्हें समय पर निराकरण किया जाये। बैठक के अन्त में सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की। साथ ही अन्तर्विभागीय समन्वय के बिन्दुओं पर चर्चा कर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह, अपर कलेक्टर श्री एमएस कवचे, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, एडीएम श्री अनुकूल जैन तथा उज्जैन ग्रामीण, उज्जैन शहर एवं कोठी महल के एसडीएम तथा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं जिले के वर्चुअल जुड़े एसडीएम तथा अन्य अधिकारी आदि उपस्थित थे।
समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन की समितियां गठित
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसान पंजीयन/उपार्जन की समस्त प्रक्रिया, पर्यवेक्षण नीति के अन्तर्गत आने वाली कठिनाईयों के निराकरण हेतु जिला स्तरीय उपार्जन समिति का गठन कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि खरीफ वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन हेतु ई-उपार्जन पोर्टल पर किसान पंजीयन आगामी 20 अक्टूबर तक किया जाना है।
किसान पंजीयन/उपार्जन की समस्त प्रक्रिया, पर्यवेक्षण नीति के अन्तर्गत आने वाली कठिनाईयों के निराकरण के लिये जिला स्तरीय उपार्जन समिति का गठन किया गया है।
इसके अनुसार समिति के सचिव उप संचालक कृषि व सदस्य एलडीएम, उपायुक्त/सहायक आयुक्त सहकारिता, जिला सूचना अधिकारी एनआईसी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड, जिला प्रबंधक मप्र वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन, जिला प्रबंधक एमपी स्टेट सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन, अधीक्षक भू-अभिलेख, सचिव कृषि उपज मंडी और जिला आपूर्ति अधिकारी होंगे।
उपरोक्तानुसार समिति खरीफ 2024-05 में किसान पंजीयन एवं समर्थन मूल्य पर सोयाबीन के उपार्जन से सम्बन्धित समस्त विवादों का अन्तिम निराकरण करेगी तथा स्कंध की गुणवत्ता की निगरानी भी करेगी।
इसी प्रकार उप खण्ड स्तरीय उपार्जन समिति का गठन भी किया गया है। इसके अध्यक्ष एसडीएम राजस्व, सचिव एसडीओ कृषि और सदस्य सहकारिता विस्तार अधिकारी, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, गोदाम प्रभारी मार्कफेड, गोदाम प्रभारी एमपीडब्ल्यूएलसी तथा सहायक/कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी होंगे।
उज्जैन, मध्य प्रदेश, देश-विदेश के यूनिक समाचार एवं धर्म ज्योतिष से संबंधित जानकारी के लिए जुड़िए उज्जैन खुलासा के व्हाट्सएप ग्रुप से..
ये भी पढ़ें 👉 ठेकेदार से रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाई दो महिला अधिकारी, जानिए पूरा मामला..