औदीच्य ब्राह्मण समाज ने इष्टदेव श्री गोविन्द माधव का प्राकट्योत्सव मनाया

उज्जैन में औदीच्य ब्राह्मण समाज ने अपने इष्टदेव श्री गोविन्द माधव का प्राकट्योत्सव भव्य आरती के साथ भोग लगाकर मनाया – Ujjain News

 

Ujjain News | उज्जैन में औदीच्य ब्राह्मण समाज के इष्टदेव श्री गोविन्द माधव का प्राकट्योत्सव 15 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा को संध्या 7 बजे कार्तिक चौक स्थित मंदिर में पूजन अर्चन भव्य आरती के साथ भोग लगाकर मनाया।

अन्नकूट महाप्रसाद एवम 56 भोग लगाया 

महिला अध्यक्ष श्रीमती श्लेषा व्यास एवं युवा समिति के अध्यक्ष श्री चेतन जोशी ने बताया कि 16 नवंबर को औदीच्य धर्मशाला अब्दालपुरा में संध्या 6 बजे अन्नकूट महाप्रसाद एवम 56 भोग लगाकर गीत संगीत की थाप पर सभी उपस्थित समाजजनों ने आरती उतारी। Ujjain News

विधायक ने दी सौगात

इस अवसर पर उज्जैन उत्तर के विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा एवम श्री जगदीश पांचालजी भी आरती में सम्मिलित हुए। औदीच्य समाज के श्री उमाशंकर भट्ट, श्री चेतन जोशी , श्री ओम प्रकाश पण्ड्या, श्री प्रमोद जोशी, श्री श्याम आचार्य एवम श्री महेश व्यास द्वारा आपका हार्दिक स्वागत किया गया। Ujjain News

विधायक श्री कालूहेड़ा जी ने औदीच्य ब्राह्मण समाज द्वारा वर्ष भर में आयोजित कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए औदीच्य समाज की धर्मशाला में मंदिर निर्माण हेतु 10 लाख रुपये की घोषणा की।

श्री श्याम मेहता एवम श्री पंकज जोशी द्वारा आभार प्रकट किया गया। समाज के सदस्यों ने परिवार सहित आयोजन मे भाग लेकर महाप्रसाद ग्रहण किया। सहस्त्र औदीच्य समाज वरिष्ठजन समिति, युवा कल्याण औदीच्य ब्राह्मण समिति एवं महिला मंडल उज्जैन सभी समाजजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। Ujjain News

यह रहे उपस्थित

Ujjain News | कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे श्री रामेश्वरजी पण्ड्या, चन्दन गुरु, श्यामसुंदर उपाध्याय, देवेन्द्र शुक्ला, सुभाष शर्मा, राजेश शास्त्री, आकाश जोशी, हेमंत जोशी, गोपाल पाठक, पुष्पेंद्र रावल, रमेश दुबे, कुलदीप व्यास, मयंक जोशी, माधव दवे एवम मातृ शक्ति के रूप में श्रीमती माया बधेका, उमा आचार्य, पूर्णिमा दवे, तृप्ति जोशी, मंजू जोशी, ज्योत्सना जोशी, गीतांजलि शर्मा, अनीता ठक्कर, सीमा व्यास, मनोरमा उपाध्याय, मंजू मेहता,

सुचित्रा मेहता, शोभना मेहता, स्मिता पाठक, सुनीता शुक्ला, भगवती रावल, आरती रावल, वंदना शर्मा, अनुराधा पाठक, शोभा पाठक, श्वेता जोशी, शालिनी पंडित, पूर्णिमा अवस्थी, कल्पना व्यास, कोकिला उपाध्याय, सविता पांडे, छाया पांडे, तृप्ति पांडे, पूनम पांडे, तृप्ति दुबे, मधुलिका व्यास एवं अर्चना शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें। Ujjain News

यह भी पढ़ें…👉दो स्कूली दोस्त घर से हुवे लापता, पुलिस तलाश में जुटी…

👉जनसुनवाई में आए आवेदन – पति द्वारा मारपीट की जाती है कार्यवाही करें, पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाए..

👉गार्ड की पत्नी से अफेयर के चलते कराया मर्डर, महाकाल मंदिर अन्न-क्षेत्र के पूर्व प्रभारी समेत 3 को उम्रकैद, देखें पूरा मामला..

👉सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण हो, कलेक्टर ने की विकास परियोजना की समीक्षा, यह दिए निर्देश..

👉 सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग करने वाले की अब खैर नहीं, CM ने दिए यह निर्देश, पढ़ें पूरी जानकारी..

उज्जैन, मध्य प्रदेश, देश-विदेश के यूनिक समाचार एवं धर्म ज्योतिष से संबंधित जानकारी के लिए जुड़िए उज्जैन खुलासा के व्हाट्सएप ग्रुप से..

Leave a Comment