तालाब में डूबने से युवक की मौत, 18 घंटे में मिला शव, घटना घट्टिया तहसील के ग्राम सलामता की!

मछली पकड़ने के दौरान तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई, (Ujjain News) यह है पूरी घटना..

Ujjain News | उज्जैन जिले की घटिया तहसील में शुक्रवार गंभीर हादसा हो गया। घटिया तहसील के ग्राम सामान्य में स्थित तालाब में मछली पकड़ने के दौरान युवक की नाव पलट, गई जिससे वह पानी में डूब गया। जानकारी मिलने पर पुलिस और परिजन तालाब पर ढूंढते रहे,18 घंटे बाद शनिवार सुबह युवक की लाश मिली। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

यह है पूरी घटना

उज्जैन (Ujjain News) की घटिया तहसील के ग्राम सलामता में शुक्रवार को एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। ग्राम बनेडिया निवासी 19 वर्षीय पवन बाथम मछली पकड़ने के लिए तालाब पर गया था, लेकिन नाव पलटने के कारण वह गहरे पानी में चला गया।

घंटों की तलाश के बाद भी शुक्रवार शाम तक युवक की लाश नहीं मिल पाई थी, लेकिन शनिवार सुबह उसके परिजनों ने तालाब से शव को तैरता हुआ पाया। पुलिस ने शनिवार को जिला अस्पताल में युवक का पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश परिजनों के सुपुर्द की है।

नाव पलटने से हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर पवन गांव के तालाब पर मछली पकड़ने गया था। जब वह नाव पर सवार होकर मछलियों के लिए जाल फेंक रहा था, उसी वक्त नाव पलट गई। हादसे में पवन गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। यूवक के डूबने की सूचना मिलने पर घटिया थाना पुलिस तैराक दल सहित मौके पर पहुंची और तैराक दल के साथ पुलिस ने सर्चिंग शुरू की। शुक्रवार दिनभर तलाश करने के पश्चात युवक की लाश नहीं मिल पाई, शनिवार सुबह युवक का शव बरामद हुआ। (Ujjain News)

हादसे के 18 घंटे बाद मिला शव

युवक के फूफा चुन्नी लाल बाथम ने बताया कि पवन के तालाब में नाव डूबने की सूचना मिली तो उन्होंने पहले पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मोटर बोट से तैराक दल के साथ तालाब पर सर्चिंग की थी। दोपहर से ही देर शाम तक तालाब में युवक की खोजबीन की गई, लेकिन की लाश नहीं मिली थी।

शनिवार सुबह युवक के परिजन एक बार फिर तालाब की ओर गए तो पवन की लाश पानी में तैरती हुई मिली। तत्काल पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। पुलिस ने तालाब से लाश को निकालने के बाद जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराने के बाद लाश परिजनों को सौंप दी है। (Ujjain News)

उज्जैन, मध्य प्रदेश, देश-विदेश के यूनिक समाचार एवं धर्म ज्योतिष से संबंधित जानकारी के लिए जुड़िए उज्जैन खुलासा के व्हाट्सएप ग्रुप से..

ये भी पढ़ें 👉 ठेकेदार से रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाई दो महिला अधिकारी, जानिए पूरा मामला..

Leave a Comment