Ujjain News : उज्जैन में ठेकेदार को ऑफिस बुलाकर दो महिला ने रिश्वत ली, लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा, जानें डिटेल…
Ujjain News | उज्जैन में दो महिला अधिकारियों ने एक साथ रिश्वत ली। उन्होंने ठेकेदार को ऑफिस बुलाया और रुपए लिए। इस दौरान लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया। एक महिला अफसर सिर पकड़कर रोने लगी। मामला गुरुवार को वाणिज्य कर विभाग का है।
लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक ने बताया कि सहायक ग्रेड-3 किरण जोशी और इंस्पेक्टर विजया भीलाला को गिरफ्तार किया है। महिला अधिकारियों ने जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) नंबर देने के बदले ठेकेदार 6000 रुपए की डिमांड की थी।
Ujjain News | दोनों अफसर 3500 हजार में राजी हईं
शहर की महावीर बाग कॉलोनी निवासी दीप सिंह बुनकर ने महिला अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि मेरी श्री राधा कॉन्ट्रैक्टर नाम से फर्म है।
उज्जैन – बदनावर रोड पर जीआर कंपनी से सीमेंट-गिट्टी का काम ले रखा है। काम पूरा होने पर कंपनी ने जीएसटी नंबर लाने को कहा था। मैंने 23 अगस्त को इसके लिए अप्लाई किया था।
दोनों महिला अधिकारी नंबर देने के बदले में 6000 रुपए रिश्वत की डिमांड कर रही थीं। बाद में दोनों 3500 हजार रुपए में नंबर देने पर राजी हो गईं। : Ujjain News
ये भी पढ़ें 👉 आज से शारदीय नवरात्रि ; अभिजीत, लाभ और अमृत योग में करें घट स्थापना, यह है मुहूर्त..
ठेकेदार को केबिन में बुलाया और पैसे ड्रॉज में रखवाए
Ujjain News | घूस की रकम देने के लिए ठेकेदार को महिला अधिकारियों ने सहायक ग्रेड-3 किरण जोशी के केबिन में बुलाया था। ठेकेदार पहुंचे तो यहां दोनों महिला अधिकारी ही थीं। ठेकेदार के रुपए देने पर जोशी ने ड्रॉज में रखने को कहा। इसके थोड़ी देर बाद लोकायुक्त ने दबिश दी।
ठेकेदार बोला- डेढ़ महीने से चक्कर काट रहा हूं…
Ujjain News | कॉन्ट्रैक्टर दीप सिंह बुनकर ने बताया कि कंपनी में 2 – 3 महीने से काम अटका हुआ है। जब कंपनी को जीएसटी नंबर दूंगा, तब वो पेमेंट करेगी। डेढ़ महीने पहले अप्लाई किया था। कहा गया था कि 8 से 10 दिन में काम हो जाएगा। 4 – 5 चक्कर काट चुका हूं।
उज्जैन, मध्य प्रदेश, देश-विदेश के यूनिक समाचार एवं धर्म ज्योतिष से संबंधित जानकारी के लिए जुड़िए उज्जैन खुलासा के व्हाट्सएप ग्रुप से..