उज्जैन में स्थापित होगी एमडीएच की सबसे बड़ी मसाला उत्पादन इकाई

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने वर्चुअली 324 करोड़ रु. की लागत से उज्जैन में स्थापित होने वाली (Ujjain MDH Masala) खाद्य प्रसंस्करण इकाई का भूमिपूजन किया।

Ujjain MDH Masala | प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने बुधवार को रीवा में आयोजित रीजनल इण्डस्ट्रीयल कॉनक्लेव में वर्चुअली उज्जैन में स्थापित होने वाली खाद्य प्रसंस्करण इकाई का भूमिपूजन किया। उल्लेखनीय है कि उज्जैन में 324 करोड़ रुपये की लागत से विक्रम उद्योगपुरी में मेसर्स महाशियन दी हट्टी प्रा.लि. (एमडीएच) की मसाला उत्पादन इकाई की स्थापना की जायेगी।

इस अवसर पर एमपीआईडीसी द्वारा स्थानीय कार्यक्रम इन्दौर रोड स्थित रूद्राक्ष होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथजी महाराज, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्री विवेक जोशी, श्री संजय अग्रवाल शामिल हुए। Ujjain MDH Masala

शासन का उद्देश्य सबका सर्वांगीण विकास हो

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने रीवा में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने में मध्य प्रदेश अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। Ujjain MDH Masala प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के द्वारा उद्योगों को निरन्तर प्रोत्साहन देने के लिये रीजनल इण्डस्ट्रीयल कॉनक्लेव का आयोजन संभाग स्तर पर किया जा रहा है। कॉनक्लेव का आयोजन संभागीय स्तर पर करने के पीछे मध्य प्रदेश शासन का उद्देश्य यह है कि सबका सर्वांगीण विकास हो सके और स्थानीय लोगों को रोजगार मिले।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव नेशुभकामनाएं दी

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कार्यक्रम के दौरान उद्योग इकाई की स्थापना करने वाले उद्योगपतियों से चर्चा की। उज्जैन में एमडीएच की इकाई का भूमिपूजन करने के पश्चात मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से सभी को शुभकामनाएं दी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। Ujjain MDH Masala

उज्जैन का तेजी से हो रहा औद्योगिक विकास

सांसद श्री बालयोगी उमेशनाथजी महाराज ने कहा कि मध्य प्रदेश में कई सकारात्मक परिवर्तन आये हैं। पहले उज्जैन के लोग रोजगार की तलाश में इन्दौर और पीथमपुर की ओर रूख करते थे। कई लोगों को प्रदेश के बाहर भी जाना पड़ता था, लेकिन सरकार द्वारा निरन्तर यही प्रयास किये जा रहे हैं कि किसी को भी रोजगार की तलाश में अपने घर-परिवार से दूर न जाना पड़े। Ujjain MDH Masala

मुख्यमंत्री डॉ.यादव के कुशल मार्गदर्शन में प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र में निरन्तर दिन दोगुनी-रात चौगुनी तरक्की हो रही है। समाज के अन्तिम पंक्ति के अन्तिम व्यक्ति तक को मुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया है कि वे उनके साथ हैं।

उज्जैन औद्योगिक हब बनने की राह पर

Ujjain MDH Masala ; विधायक श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रदेश को औद्योगिक हब बनाने का संकल्प लिया है। संभाग स्तर पर रीजनल इण्डस्ट्रीज कॉनक्लेव का आयोजन होने से उद्योगों को न सिर्फ प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि लघु और मद्यम उद्योग की संख्या में भी वृद्धि होगी।

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने सदैव जरूरतमंद वर्ग की चिन्ता की है। पूरे देश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये एक सकारात्मक वातावरण निर्मित हुआ है। उज्जैन में आने वाले सभी उद्योगपतियों का विधायक जैन ने अपनी ओर से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यहां का वातावरण अत्यन्त सकारात्मक और सहयोगी है। आने वाले समय में और भी इकाईयों को स्थापित करने के लिये हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिये।

लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे

नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने इस अवसर पर कहा कि हम सबके लिये अत्यन्त हर्ष का विषय है कि उज्जैन में मसाला उद्योग की स्थापना होने जा रही है। निश्चित रूप से इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया। स्वागत भाषण एमपीआईडीसी के प्रबंध संचालक श्री राजेश राठौड़ ने दिया। Ujjain MDH Masala

जनवरी-2026 तक यह इकाई होगी पूर्ण

श्री राठौड़ ने जानकारी दी कि एमडीएच कंपनी को भूमि आवंटित कर दी गई है। आगामी दिसम्बर-2025 अथवा जनवरी-2026 तक इस इकाई के पूर्ण होने की संभावना है। एमडीएच की मसाला उत्पादन इकाई के उज्जैन में प्रारम्भ होने से निश्चित रूप से मसाला उद्योग को बढ़ावा मिलेगा तथा यहां पर बना मसाला सुदूर क्षेत्रों तक जायेगा। Ujjain MDH Masala

एमडीएच की इकाई का भूमिपूजन हुआ़

एमडीएच कंपनी के श्री सुशील मनसोत्रा ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के द्वारा आज उज्जैन में एमडीएच की इकाई का भूमिपूजन किया गया है। उज्जैन में एमडीएच कंपनी की यह देश की सबसे बड़ी फैक्टरी प्रारम्भ होगी। इसमें लगभग 130 टन मसाले का उत्पादन किया जायेगा। Ujjain MDH Masala

साथ ही यहां के लगभग 800 से अधिक स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। कंपनी द्वारा उज्जैन के स्थानीय किसानों से मसाला क्रय किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेंद्र व्यास ने किया और आभार प्रदर्शन एमपीआईडीसी के प्रबंधक श्री विनय तोमर ने व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें..जनसुनवाई में आए आवेदन – पति द्वारा मारपीट की जाती है कार्यवाही करें, पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाए..

गार्ड की पत्नी से अफेयर के चलते कराया मर्डर, महाकाल मंदिर अन्न-क्षेत्र के पूर्व प्रभारी समेत 3 को उम्रकैद, देखें पूरा मामला..

👉कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई, प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए..

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण हो, कलेक्टर ने की विकास परियोजना की समीक्षा, यह दिए निर्देश..

👉 सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग करने वाले की अब खैर नहीं, CM ने दिए यह निर्देश, पढ़ें पूरी जानकारी..

उज्जैन, मध्य प्रदेश, देश-विदेश के यूनिक समाचार एवं धर्म ज्योतिष से संबंधित जानकारी के लिए जुड़िए उज्जैन खुलासा के व्हाट्सएप ग्रुप से..

Leave a Comment