लोकायुक्त डीएसपी सुनील ने एक (Ujjain Lokayukta) युवक को 1,25 हजार की रिश्वत लेते हुए, रंगे हाथ पकड़ाया..
Ujjain Lokayukta | लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान एवं राजेश पाठक उप पुलिस अधीक्षक की लोकायुक्त की टीम ने आज दिनांक 23.11.2024 को श्री नकुल जैन पिता श्री नन्द कुमार जैन पता 106 राजस्व कालोनी नीमच से 1,25,000 रूपये नगद राशि की रिश्वत लेते हुए पार्षद पति श्री साबिर मसूदी को रंगे हाथ पकड़ा।
यह रिश्वत शोरूम निर्माण मै MOS का उल्लंघन मै कार्यवाही नहीं करने के एवज मैं मांगी थी।यह राशि साबिर मसूदी ने अपनी पार्षद पत्नी रानी बी मसूदी के नाम पर मांगी गई थीं । पार्षद की सहमति भी इसमें थी। आज जैसे ही साबिर मसूदी ने रिश्वत की राशि ली लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। Ujjain Lokayukta
अधिनियम के द्वारा प्रकरण दर्ज
साबिर मसूदी एवं पार्षद रानी बी मसूदी के विरुद्ध धारा 7, भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम 1988(संसोधन 2018 )के अधीन प्रकरण दर्ज क़र विवेचना मै लिया गया। कार्यवाही जारी है। प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार, श्याम शर्मा, उमेश जाटव, संदीप कदम सहित 10 सदस्यों की टीम ने भाग लिया। Ujjain Lokayukta
यह भी पढ़ें…👉एक कर्मचारी को चाकू दिखाकर मांगे थे रुपए, बदमाश का निकाला जुलूस
👉कलेक्टर ने जनसुनवाई संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए…
👉डामर की सड़क के बजाय व्हाइट टापिंग सड़क बनाने का काम शुरू…
👉दो स्कूली दोस्त घर से हुवे लापता, पुलिस तलाश में जुटी…
उज्जैन, मध्य प्रदेश, देश-विदेश के यूनिक समाचार एवं धर्म ज्योतिष से संबंधित जानकारी के लिए जुड़िए उज्जैन खुलासा के व्हाट्सएप ग्रुप से..