किस से कॉल लगाने के नाम पर रिश्वत लेते हुए लाइन में को लोकायुक्त (Ujjain Lokayukt News) में पकड़ा, जानिए पूरा मामला..
Ujjain Lokayukt News | उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने आज धनतेरस के दिन बिजली कंपनी के लाइनमैन को रिश्वत लेते हुए पकड़ा। लाइनमैन कॉल लगाने के नाम पर किस से रिश्वत मांग रहा था। आरोपी ने बिजली का पोल लगाने के लिए आठ हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
4000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा
लोकायुक्त द्वारा की गई कार्यवाही का मामला खाचरोद तहसील का। धनतेरस पर उज्जैन के पास खाचरौद के ग्राम गिनोदा में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए बिजली कंपनी के लाइनमैन को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। Ujjain Lokayukt News
किसान ने लोकायुक्त को की थी शिकायत
लोकायुक्त डीएसपी बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि किसान पवन सगीत्रा ने 25 अक्टूबर को लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन को लिखित शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया था कि खेत पर बिजली का खंबा ट्रैक्टर की टक्कर लगने से गलती से गिर गया था। जिसको वापस लगवाने के लिए बिजली कंपनी गिनोदा, जिला उज्जैन के लाइनमैन रामचंद्र धाकड़ ने आठ हजार रुपए की रिश्वत मांगी है। Ujjain Lokayukt News
4000 रुपए पहले ले चुका था लाइनमैन
लोकायुक्त जांच में शिकायत सही निकली। आरोपी रामचंद्र आठ हजार में से चार हजार रुपए पहले ही ले चुका था। मंगलवार को दूसरी किस्त के रूप में बाकी के चार हजार लेने के लिए गिनोदा चौपाटी पर आया। यहां चार हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम में बसंत श्रीवास्तव डीएसपी लोकायुक्त उज्जैन, आरक्षक शिवकुमार शर्मा, विशाल रेशमिया, संदीप कदम एवं रमेश डाबर शामिल थे। Ujjain Lokayukt News
यह भी पढ़ें..फेमिना मिस इंडिया निकिता पोरवाल के रोड शो में उमड़े उज्जैन वासी
👉 सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग करने वाले की अब खैर नहीं, CM ने दिए यह निर्देश, पढ़ें पूरी जानकारी..
उज्जैन, मध्य प्रदेश, देश-विदेश के यूनिक समाचार एवं धर्म ज्योतिष से संबंधित जानकारी के लिए जुड़िए उज्जैन खुलासा के व्हाट्सएप ग्रुप से..