लूट का खुलासा ; बचपन की दोस्त निकली लूट की मास्टरमाइंड, पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार

महिला ने अपने ही दोस्त के साथ लूट की साजिश रची थी, यह है (Ujjain Crime News) पूरी घटना..

Ujjain Crime News | शुक्रवार को उज्जैन में सनसनीखेज लूट की वारदात हुई थी। आज शनिवार को उक्त लूट की घटना का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। इस लूट की घटना को फरियादी की दोस्त ने ही साजिश रच के अंजाम दिया था। लूट की घटना में शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

यह है पूरा मामला

उज्जैन में शुक्रवार रात हुई लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए फरियादी की महिला मित्र सहित उसके दो साथियों को गिरफ्तार Ujjain Crime News कर पिस्टल, चाकू, ज्वेलरी, मोबाइल व मोटर साइकिल, स्कूटी सहित कुल 6 लाख रुपए का माल बरामद किया है। घटना के बाद दोनों आरोपी को जब पुलिस लेकर आई तो वे चल भी नहीं पा रहे थे, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

Ujjain Crime News ; शुक्रवार रात को चिमनगंज थाना क्षेत्र रात करीब 9.15 बजे उन्हेल नागदा बाय पास रोड पर फरियादी कीर्ति शर्मा अपने 4 वर्ष के बेटे अभिमन्यु शर्मा और उसकी महिला मित्र सोनाली जैन के साथ खाना खाने गई थी। इस दौरान बाइक से आए स्कूटी सवार दो लोगों ने पिस्टल व चाकू अड़ाकर तीनों को रोककर जान से मारने की धमकी देते हुए

सोने का एक मंगल सूत्र, सोने की 4 चूड़ी, चांदी की 2 अंगूठी, हाथ के 2 कंगन, 1 जोड़ी सोने की झुमकी, मोबाइल और पर्स छीन कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसे लेकर चिमनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। Ujjain Crime News

बचपन की दोस्त ही निकली साजिशकर्ता

पुलिस के मुताबिक शादी के 8 साल बाद अपने पिता के घर उज्जैन पहुंची कीर्ति शर्मा, आरोपी सोनाली जैन के बीच स्कूल के समय से दोस्ती थी। उसके उज्जैन आने पर दोनों की मुलाक़ात हुई थी, कीर्ति को जेवरात पहने देख सोनाली की नीयत बिगड़ गई और उसने लूट की साजिश रच डाली। Ujjain Crime News

सोनाली जैन द्वारा उसके अन्य दो साथी मनीष पंवार और मोहित पटेल को बताया था कि मेरी महिला मित्र सोने के ज्वेलरी पहने रहती है, उसे व उसके बेटे को मैं आज रात चेरीटेबल अस्पताल के पास से अपनी स्कूटी से बर्थडे पर खाना खिलाने का बहाना बनाकर उन्हेल – नागदा बायपास रोड पर अंधेरे में लेकर जाऊंगी। दोनों बाइक से आकर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देकर उसकी ज्वेलरी लूट लेना और तुम मुझसे भी दिखावे के लिए मेरा मोबाइल और हाथ की चुडियां छीन लेना। जिस पर दोनों बदमाशों ने बीती

रात फरियादिया कीर्ति का पीछा करते हुए उन्हेल नाका बायपास रोड पर घटना को अंजाम दिया था। Ujjain Crime News

पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि घटना में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रास्ते के सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए। मुखबिर की सुचना पर उक्त घटना के दोनों बदमाशों मनीष पंवार और मोहित पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। Ujjain Crime News

उन्होंने सोनाली जैन के साथ लूट की योजना बनाया जाना बताया, जिस पर पुलिस ने सोनाली को भी गिरफ्तार करते हुए तीनों आरोपियों से घटना में उपयोग किये गये हथियार एक देशी पिस्टल, एक खटकेदार चाकू, एक मोटर साईकिल, स्कूटी, मोबाइल, सोने का मंगल सूत्र, पर्स, सोने की 4 चुडियां, चांदी की दो अंगूठी, सोने के कंगन, सोने की एक जोड़ी झुमकी जब्त करने में सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें..उज्जैन में 3 क्विंटल नकली मावा दुकानों पर सप्लाई होने के पहले पकड़ाया

जनसुनवाई में आए आवेदन – पति द्वारा मारपीट की जाती है कार्यवाही करें, पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाए..

गार्ड की पत्नी से अफेयर के चलते कराया मर्डर, महाकाल मंदिर अन्न-क्षेत्र के पूर्व प्रभारी समेत 3 को उम्रकैद, देखें पूरा मामला..

👉कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई, प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए..

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण हो, कलेक्टर ने की विकास परियोजना की समीक्षा, यह दिए निर्देश..

👉 सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग करने वाले की अब खैर नहीं, CM ने दिए यह निर्देश, पढ़ें पूरी जानकारी..

उज्जैन, मध्य प्रदेश, देश-विदेश के यूनिक समाचार एवं धर्म ज्योतिष से संबंधित जानकारी के लिए जुड़िए उज्जैन खुलासा के व्हाट्सएप ग्रुप से..

Leave a Comment