महाकाल मंदिर के सुरक्षा गार्ड की हत्या (Ujjain Crime News) के मामले में 3 साल बाद कोर्ट का फैसला आया है।
Ujjain Crime News | लगभग तीन वर्ष पहले महाकाल मंदिर में पदस्थ अन्य क्षेत्र के तत्कालीन प्रभारी ने सुरक्षा गार्ड की पत्नी से अफेयर के चलते सुरक्षा गार्ड की हत्या करवा दी थी, इस मामले में जिला कोर्ट ने महाकाल मंदिर अन्न क्षेत्र के प्रभारी सहित तीन लोगों तीन को उम्र कैद की सजा सुनाई है।
कोर्ट ने तत्कालीन महाकाल मंदिर अन्य क्षेत्र प्रभारी निनाद काले, सुरक्षाकर्मी भावना खेड़वनकर और सुनील शर्मा को दोषी मानते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई। एक आरोपी को दोषमुक्त किया गया है। क्या है पूरा मामला एवं कैसे हुआ खुलासा, आईए जानते हैं (Ujjain Crime News)..
यह है पूरा मामला
22 अक्टूबर 2021 की रात करीब 11 बजे उज्जैन की महाकाल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि महाकाल मंदिर के सुरक्षा गार्ड दिनेश मराठा (41) की 2 बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना नृसिंह घाट के पास गोंड बस्ती में दिनेश के घर के पास की है।
दिनेश और उसकी पत्नी भावना महाकाल मंदिर में सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारी थे। पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए कई लोगों से पूछताछ की। आखिर में डीएनए रिपोर्ट और कॉल रिकॉर्डिंग से सच सामने आया।
परिवार को नए नूतन स्कूल के पीछे दिनेश को चाकू मारने की सूचना मिली थी। परिजन पहुंचे तो दिनेश रोड पर पड़ा था। उसकी बांई पसली और पैर से खून बह रहा था। पिता दयाराम और अन्य लोग दिनेश को ऑटो से सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।(Ujjain Crime News)
अवैध संबंध को लेकर हुई थी सुरक्षा गार्ड की हत्या
पुलिस ने मृतक की पत्नी भावना, उसके प्रेमी निनाद काले (महाकाल मंदिर अन्न क्षेत्र का प्रभारी ), सुनील शर्मा और रोहित सिंह को गिरफ्तार किया था। करीब 3 साल चले केस में अवैध संबंध के चलते हत्या की बात साबित होने पर कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाते हुए निनाद काले, भावना और सुनील शर्मा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। जबकि रोहित सिंह के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिलने से उसे बरी कर दिया गया।(Ujjain Crime News)
25 हजार रुपए में हायर किए थे 2 बदमाश
मामले का खुलासा करते हुए तत्कालीन सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया था कि वारदात के बाद निनाद काले ने दिनेश को आखिरी बार उसके घर के पास छोड़ा था। इसी आधार पर पुलिस टीम ने जांच करते हुए 24 घंटे में हत्याकांड की गुत्थी सुलझा दी थी। भावना और निनाद ने मिलकर दिनेश को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। निनाद ने 25 हजार रुपए में सुनील शर्मा और रोहित सिंह को हायर किया। (Ujjain Crime News)
हत्यारों तक कैसे पहुंची पुलिस, जानिए
शव परीक्षण में मृतक के दाहिने हाथ की मुट्ठी में 8-10 बाल और मृतक के शरीर पर 4-5 चोट के निशान मिले थे। मृतक के कपड़े, उसके दाहिने हाथ की इंडेक्स फिंगर एवं अंगूठे के बीच में मिले बाल डीएनए टेस्ट के लिए सागर लैब भेजे गए। रिपोर्ट में बाल सुनील शर्मा के होना साबित हुआ।
पुलिस ने भावना और निनाद की कॉल डिटेल निकलवाई।दोनों रोजाना 10 से अधिक बार घंटों बातचीत करते थे। कॉल डिटेल से पुलिस का शक मजबूत हुआ।
इस सनसनीखेज हत्याकांड में आरोपियों को सजा दिलाने में डीएनए रिपोर्ट सबसे अहम रही। चाकू मारने के दौरान सुरक्षा गार्ड के हाथ में सुनील के बाल आ गए थे। पुलिस ने इन्हीं बालों के सहारे तीनों को उम्रकैद की सजा तक पहुंचा दिया। (Ujjain Crime News)
कोर्ट में साबित नहीं कर पाए बेगुनाही
दिनेश ने पत्नी भावना और अन्न क्षेत्र प्रभारी निनाद काले को कई बार साथ देखा, फोन पर बातचीत करते पकड़ा और उनके संबंधों पर आपत्ति ली थी। दोनों लगातार फोन पर बात करते थे। (Ujjain Crime News)
दोनों के बीच हुई लगातार बातचीत की सीडीआर कोर्ट में पेश की गई तो आरोपियों के वकील ने दलील दी कि निनाद काले कोरोना काल में भावना के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। लेकिन वे कोर्ट में ये साबित नहीं कर पाए की ट्यूशन में कौन सा विषय पढ़ाता था। कोर्ट में बच्चों ने भी मोबाइल पर ट्यूशन पढ़ने की बात को नकार दिया। (Ujjain Crime News)
यह भी पढ़ें…..👉कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई, प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए..
👉मुख्यमंत्री ने दशहरा मिलन उत्सव में 658 करोड़ की 16 विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन किया
👉 सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग करने वाले की अब खैर नहीं, CM ने दिए यह निर्देश, पढ़ें पूरी जानकारी..
उज्जैन, मध्य प्रदेश, देश-विदेश के यूनिक समाचार एवं धर्म ज्योतिष से संबंधित जानकारी के लिए जुड़िए उज्जैन खुलासा के व्हाट्सएप ग्रुप से..