पशुओं को निराश्रित छोड़ने वाले पशुमालिकों के विरुद्ध जुर्माने सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई करें। Ujjain कलेक्टर श्री सिंह ने की विकास परियोजनाओं की समीक्षा।
Ujjain | उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने आज प्रशासनिक संकुल भवन में भूमिपूजन किए गए विकास कार्यों के निर्माण कार्य प्रारम्भ होने की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि सड़क विकास परियोजनाओं में संबंधित विभागों से समन्वय कर वर्कऑर्डर, एमपीईबी के पोल शिफ्टिंग एस्टीमेट, अतिक्रमण ,भूमि अधिग्रहण इत्यादि कार्यवाहियां शीघ्र कराएं।
कलेक्टर श्री सिंह ने हरिफाटक चंदूखेड़ी मार्ग फोरलेन, लालपुल चिंतामन गणेश, बड़ापुल रंजीत हनुमान मोजमखेड़ी मार्ग, करोहन नईखेड़ी मार्ग, सदावल हेलीपेड 1300 मी, नागदा मोकडी मार्ग 22 किमी, बड़ावदा , कलसी नागदा मार्ग 22 किमी ,उज्जैन बड़नगर बायपास 22.35 किमी , वाकणकर ब्रिज से दाऊदखेड़ी 5.4 किमी , खाचरोद बड़नगर बायपास 4.1किमी इत्यादि परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। ई पीडब्ल्यूडी ने बताया कि सदावल हेलीपेड का कार्य 1 नवंबर से प्रारंभ हो जाएगा। इसी प्रकार अन्य सड़क परियोजनाएं भी नवंबर व दिसंबर माह में प्रारंभ हो जाएगी।
भूमि अधिग्रहण कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करें
इसके अतिरिक्त Ujjain कलेक्टर श्री सिंह ने उज्जैन इंदौर सिक्स लेन कार्य की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उज्जैन-जावरा ग्रीन फील्ड एक्सेस कंट्रोल मार्ग के भूमि अधिग्रहण के संबंध में भी जानकारी ली। जिसमें प्रारूप ख, विशेषज्ञ का जांच प्रतिवेदन, धारा 11 का प्रकाशन आदि कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उज्जैन मक्सी 4 लेन चौड़ीकरण कार्य की भी समीक्षा की गई।
जल संसाधन विभाग अंतर्गत कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना में एमपीईबी को एस्टीमेट शीघ्र देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यूटिलिटी ओनर को शीघ्र राशि का भुगतान किए जाने के निर्देश ई डब्लूआरडी को दिए। उन्होंने डक्ट एक्ट के तहत 18 किमी के भू अर्जन की स्थिति की भी जानकारी ली और जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ऑक्सीजन प्लांट की शिफ्टिंग शीघ्र किए जाने के निर्देश
Ujjain कलेक्टर श्री सिंह ने मेडिसिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा कर पुराने जिला अस्पताल से पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की शिफ्टिंग शीघ्र किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्यवस्थित शेड निर्माण कर ऑक्सीजन प्लांट शिफ्ट किया जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को चार बिल्डिंग के डिस्मेंटल परमिशन, एमपीईबी से पोल शिफ्टिंग एस्टीमेट, टेंपरेरी लाइसेंस इत्यादि कार्रवाई शीघ्र किए जाने के निर्देश दिए।
ऐसे पशु मालिकों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करें
Ujjain कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में नगर निगम और पशुपालन विभाग को निराश्रित मवेशियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशुओं को निराश्रित छोड़ने वाले पशु मालिकों के विरुद्ध पब्लिक न्यूसेंस का नोटिस जारी किया जाए। उनके विरुद्ध जुर्माने इत्यादि आवश्यक कार्यवाही की जाए।
सोयाबीन उपार्जन को लेकर दिए निर्देश
बैठक में सोयाबीन उपार्जन की तैयारी की भी Ujjain कलेक्टर श्री सिंह ने समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि अभी तक 132 केंद्रों पर 9785 किसानों द्वारा सोयाबीन उपार्जन के लिए पंजीयन कराया गया हैं। कलेक्टर ने दो दिवस के अंदर उपखंड स्तरीय उपार्जन समितियों को खरीदी केंद्रों का प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए।
सीएम हेल्पलाइन का त्वरित निराकरण हो
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभागों को शिकायत के निराकरण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 50 दिवस से अधिक की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित कराएं। सी और डी श्रेणी वाले विभाग प्रतिदिन शिकायतों की निराकरण की प्रगति की रिपोर्ट प्रेषित करें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत Ujjain श्रीमती जयति सिंह, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, अपर कलेक्टर श्री महेंद्र कवचे, एडीएम श्री अनुकूल जैन, सीईओ यूडीए श्री संदीप सोनी, कार्यकारी निदेशक एमपीआईडीसी श्री राजेश राठौर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
ये भी पढ़ें…..मुख्यमंत्री ने दशहरा मिलन उत्सव में 658 करोड़ की 16 विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन किया
👉 सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग करने वाले की अब खैर नहीं, CM ने दिए यह निर्देश, पढ़ें पूरी जानकारी..
👉 तालाब में डूबने से युवक की मौत, 18 घंटे में मिला शव, घटना घट्टिया तहसील के ग्राम सलामता की!
👉ठेकेदार से रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाई दो महिला अधिकारी, जानिए पूरा मामला..
उज्जैन, मध्य प्रदेश, देश-विदेश के यूनिक समाचार एवं धर्म ज्योतिष से संबंधित जानकारी के लिए जुड़िए उज्जैन खुलासा के व्हाट्सएप ग्रुप से..