हेलिकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा उज्जैन का दूल्हा, पिता ने किया 11 लाख खर्च..

Today Ujjain News | उज्जैन में एक पिता ने अपने बेटे की सादी में किया कुछ हटके, पिता ने अपने बेटे की सादी में किए 11 लाख रुपय खर्च, जानें…

Today Ujjain News | उज्जैन में इलेक्ट्रिक बाइंडिंग का कार्य करने वाले का बेटा हेलिकॉप्टर में बैठकर दुल्हन लेने महिदपुर पहुंचा। हेलिकॉप्टर देखने के लिए ग्रामीणों का मजमा लग गया। गांववाले इस अनोखी शादी में शामिल हुए तो सबकी निगाहें हेलिकॉप्टर पर रही।

बारात ले जाने के लिए दूल्हे के पिता 11 लाख रुपए खर्च कर दिए। करीब एक माह तक अलग-अलग विभागों से परमिशन भी ली। उज्जैन में एक पिता ने अपने बेटे की सादी में किया कुछ हटके, पिता ने अपने बेटे की सादी में 11 लाख रुपय खर्च किए, जानें…

2 बस और 50 कार से पहुंचेंगे बारात

उज्जैन से शाम 4 बजे हेलिकॉप्टर से दूल्हा, उसके माता-पिता, बहन-जीजाजी महिदपुर के लिए रवाना हुए। बाकी बारातियों के लिए दो बस और 50 कारों की व्यवस्था की गई। Today Ujjain News

उज्जैन के जगदीश माली श्रीराम मोटर बाइंडिंग, होटल अपना और तड़का बार के संचालक हैं। वे सांवरा खेड़ी में रहते हैं। उनके छोटे बेटे ऋतिक माली का विवाह महिदपुर के पास भीमखेड़ा में रहने वाले तेजुलाल की बेटी आशा गुंदिया से हुआ।

हेलिकॉप्टर से बारात ले जाने का सोचा

” छोटे बेटे की शादी में बेटे की इच्छा थी कि कुछ अलग करना है। इसलिए हमने हेलिकॉप्टर से बारात ले जाने का सोचा। सबसे पहले दताना हवाई पट्टी पर संपर्क किया उन्होंने दिल्ली का एक नंबर दिया। वहां से अहमदाबाद की एक इवेंट कंपनी Aerotrance का नंबर मिलने के बाद उनसे बात की। अब अहमदाबाद से आया हेलिकॉप्टर शाम चार बजे दूल्हे को लेकर उड़ा और फिर करीब 15 मिनट में महिदपुर में लड़की वालों के यहां पहुंचा है। Today Ujjain News

बेटे ने पूछा कि क्या अलग करोगे पापा? 

जगदीश माली ने बताया कि बड़े बेटे की शादी में भी सोचा था, लेकिन उस समय व्यवस्था नहीं हो पाई थी। अब छोटे बेटे की शादी का समय आया तो बेटे ने पूछा कि क्या अलग करोगे पापा? इसके बाद हमने घर सभी को बैठकर निर्णय लिया कि ऋतिक की बारात हेलिकॉप्टर से ले जाएंगे। Today Ujjain News

हमने पुलिस विभाग जिला प्रशासन, फायर, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य परमिशन ली। उज्जैन में सांवरा खेड़ी और महिदपुर में दो हेलिपेड बनवाए। इन सबमें करीब 3 लाख रुपए से अधिक का खर्च हो गया। साथ ही हेलिकॉप्टर की सेवा देना वाली कंपनी को 8 लाख 79 हजार रुपए पेमेंट किया है।

शनिवार को दुल्हन को लेकर उज्जैन लौटेगी बारात 

महिदपुर में हेलिकॉप्टर से बारात पहुंची तो लड़की के घर पास बने हेलिपेड पर भीड़ लग गई। यहां से दूल्हे के लिए कार की व्यवस्था की गई थी। महिदपुर के भीमखेड़ा में भी एक हेलिपेड बनाया गया है। Today Ujjain News

यहां भी एक चार का गार्ड, एम्बुलेंस और दमकल की व्यवस्था की गई थी। शुक्रवार शाम को बारात पहुंची तो गांववालों ने मिलकर बारातियों का स्वागत किया। हाथी-घोड़े, चार बैंड, 50 कार से प्रोशेसन निकाला गया। शनिवार को सुबह 8 बजे बारात विदा होगी। शनिवार सुबह उज्जैन के सावराखेड़ी में हेलिकॉप्टर दुल्हन को लेकर उज्जैन पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें…👉एक कर्मचारी को चाकू दिखाकर मांगे थे रुपए, बदमाश का निकाला जुलूस

👉कलेक्टर ने जनसुनवाई संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए…

👉डामर की सड़क के बजाय व्हाइट टापिंग सड़क बनाने का काम शुरू…

👉दो स्कूली दोस्त घर से हुवे लापता, पुलिस तलाश में जुटी…

👉जनसुनवाई में आए आवेदन – पति द्वारा मारपीट की जाती है कार्यवाही करें, पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाए..

उज्जैन, मध्य प्रदेश, देश-विदेश के यूनिक समाचार एवं धर्म ज्योतिष से संबंधित जानकारी के लिए जुड़िए उज्जैन खुलासा के व्हाट्सएप ग्रुप से..

Leave a Comment