देव दर्शन यात्रा पर Today News उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं को फर्जी वेबसाइट के जरिए रूम बुक के नाम पर की जा रही है, ठगी…
Today News | उज्जैन में देव दर्शन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से फर्जी वेबसाइट के जरिए रूम बुक कराने के नाम पर ऑनलाइन ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। अब मुंबई के एक श्रद्धालु के साथ बदमाशों ने फर्जी वेबसाइट के माध्यम से रूम बुक कराने के नाम पर एडवांस का बहाना कर ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करवा लिए। ऐसे धोखाधड़ी मामले से सावधान रहें एवं सतर्क रहें।
मुंबई निवासी राजीव जुवेकर से की ऑनलाइन ठगी
मुंबई निवासी राजीव जुवेकर के साथ ऑनलाइन ठगी की यह वारदात हुई। उन्होंने पुलिस को की गई शिकायत में बताया कि उन्हें देव दर्शन यात्रा पर उज्जैन आना था। इसके लिए उन्होंने 11 नवंबर को इंटरनेट पर उज्जैन में होटल-धर्मशाला की सर्चिंग की। Today News
इसमें उन्हें हरसिद्धि मंदिर के पास पं. सूर्यनारायण व्यास धर्मशाला के नाम से मिलते-जुलते नाम की एक वेबसाइट मिली। इस फर्जी वेबसाइट में अंग्रेजी के कुछ लेटर इस तरह शामिल किए गए कि राजीव को इसके फर्जी होने पर शक नहीं हुआ। उन्होंने इस फर्जी वेबसाइट पर दिए गए मोबाइल नंबर 8349780582 पर संपर्क किया।
कॉल उठाने वाले व्यक्ति ने उन्हें अपना नाम विनोद बताया। राजीव ने उसे कहा कि उन्हें 21 और 22 नवंबर की तारीख में रूम चाहिए। रूम बुक करने के बदले विनोद नामक व्यक्ति ने उनसे एडवांस का बहाना करते हुए 3100 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। उसने राजीव को भरोसा दिलाने के लिए रिजर्वेशन दिखाते हुए कंफर्मेशन का एक स्क्रीन शॉट भी भेजा। Today News
फर्जी वेबसाइट के नाम से बदमाशों ने की, ठगी
जब राजीव 21 नवंबर को उज्जैन आकर हरसिद्धि मंदिर के पास पंडित सूर्यनारायण व्यास धर्मशाला पहुंचे तो वहां मौजूद कर्मचारी ने उन्हें बताया कि उनके नाम से कोई रूम बुक नहीं है। Today News
कर्मचारी ने यह भी बताया कि धर्मशाला की कोई वेबसाइट नहीं है और न ही धर्मशाला के लिए कोई ऑनलाइन बुकिंग की जाती है। राजीव को समझते देर नहीं लगी कि उनके साथ फर्जी वेबसाइट के नाम से बदमाशों ने ऑनलाइन ठगी की है। राजीव ने मामले में महाकाल थाने में शिकायती आवेदन दिया है। जिसे पुलिस ने जांच में लिया है।
यह भी पढ़ें…👉कई लोग हुए साइबर ठगी का शिकार, रहें सतर्क…
👉दुल्हन और प्रेमिका के बीच हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल…
उज्जैन में सरपंच अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ाया, पत्नी ने की जमकर पिटाई, देखें पूरा मामला..
हेलिकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा उज्जैन का दूल्हा, पिता ने किया 11 लाख खर्च..
👉उज्जैन लोकायुक्त की कार्रवाई, रिश्वत लेते हुए पकड़ाया पार्षद पति
उज्जैन, मध्य प्रदेश, देश-विदेश के यूनिक समाचार एवं धर्म ज्योतिष से संबंधित जानकारी के लिए जुड़िए उज्जैन खुलासा के व्हाट्सएप ग्रुप से..