दुल्हन और प्रेमिका के बीच हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल…

सीएम कन्यादान योजना के समारोह (Today Indore News) में हुआ हंगामा, दूल्हे ने प्रेमिका को पीटा, पढ़िए पूरी खबर…

Today Indore News | इंदौर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के शादी समारोह में हंगामा मचाने वाली कथित प्रेमिका और दुल्हन के बीच मारपीट का वीडियो शनिवार को सामने आया है। दोनों ने शादी के मंडप में एक-दूसरे की पिटाई कर दी। चोटी खींची और पटक-पटककर मारा।

वीडियो में दिख रहा है कि दुल्हन के साथ आई एक महिला ने भी प्रेमिका की जमकर पिटाई कर दी। प्रेमिका जब देख लेने की धमकी देकर जा रही थी तो दूल्हे ने भी मारपीट की। Today Indore News मामले में दुल्हन ने थाने पहुंचकर आरोपी प्रेमिका के खिलाफ शिकायत कर दी है। सीएम कन्यादान योजना के समारोह में हुआ हंगामा, पहले दुल्हन और प्रेमिका के बीच में हुई मारपीट उसके बाद दूल्हे ने प्रेमिका को पीटा पढ़िए….

प्रेमिका और दुलहन के बीच हुई मार-पीट

प्रेमिका और दूल्हा एक ही कॉलोनी के रहने वाले बताया जा रहा कि प्रेमिका और दूल्हा नीलेश यादव एक ही कॉलोनी में रहते हैं। नीलेश 2008 में हुए एक मर्डर के मामले में आरोपी रह चुका है।

उसने अपने भाई संजय के साथ मिलकर बेसबॉल बैट से हत्या कर दी थी। मृतक इंदौर के नजदीक गांव में रहता था। पुलिस ने नीलेश के खिलाफ सबूत जुटाकर उसे जेल भेज दिया था। जेल से छूटने के बाद नीलेश यादव वीडियो और फोटो शूटिंग का कामकाज करता है। Today Indore News

हंगामा करने वाली युवती ने खुद को प्रेमिका बताया एसआई विजय धुर्वे ने बताया कि शहर के मल्हारगंज क्षेत्र के दलाल बाग में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह समारोह आयोजित किया गया था। इसमें एक जोड़ा अपने परिवार की रजामंदी से शादी कर रहा था। इसी दौरान गुस्से में प्रेमिका वहां पहुंची और दुल्हन के साथ मारपीट करते हुए शादी का विरोध करने लगी।

प्रेमिका के हंगामे के बाद दुल्हन सपना चौहान (निवासी महू) मंडप से उठकर सीधे मल्हारगंज थाने पहुंच गई और लिखित शिकायत दर्ज कराई। दुल्हन का कहना है कि मारपीट करने वाली युवती दूल्हे की प्रेमिका है, जो कि दूल्हे के ही दोस्त की पत्नी है। Today Indore News

जांच के बाद होगी कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि दुल्हन के पीछे-पीछे दूल्हा नीलेश यादव (निवासी बालदा कॉलोनी) भी थाने पहुंच गया। वहीं युवती का कहना है कि वह और दूल्हा लंबे समय से दोस्त हैं। पुलिस ने इस मामले में जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही। Today Indore News

यह भी पढ़ें…👉उज्जैन में सरपंच अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ाया, पत्नी ने की जमकर पिटाई, देखें पूरा मामला..

हेलिकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा उज्जैन का दूल्हा, पिता ने किया 11 लाख खर्च..

👉उज्जैन लोकायुक्त की कार्रवाई, रिश्वत लेते हुए पकड़ाया पार्षद पति

👉दो स्कूली दोस्त घर से हुवे लापता, पुलिस तलाश में जुटी…

👉जनसुनवाई में आए आवेदन – पति द्वारा मारपीट की जाती है कार्यवाही करें, पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाए..

उज्जैन, मध्य प्रदेश, देश-विदेश के यूनिक समाचार एवं धर्म ज्योतिष से संबंधित जानकारी के लिए जुड़िए उज्जैन खुलासा के व्हाट्सएप ग्रुप से..

Leave a Comment