पिता ने गला घोंटकर की बेटे की हत्या…

Today Bhopal News | भोपाल में एक नशेड़ी पिता ने अपने बेटे की गला घोंटकर की हत्या, जानें पूरा मामला…

 

Today Bhopal News | भोपाल के हनुमानगंज इलाके में एक पिता ने अपने बेटे की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना का पता चलते ही मृतक की मां थाने पहुंची और पूरी बात पुलिस को बता दी। इसके बाद घर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को अरेस्ट कर लिया। साथ ही पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का केस भी दर्ज कर लिया। घटना शुक्रवार शाम की है।

पत्नी बोली- पति ने की बेटे की हत्या

टीआई अवधेश सिंह भदौरिया के मुताबिक, हेमंत पिता वृंदावन नामदेव (28) बाल बिहार में रहता था। वह मानसिक रूप से बीमार था। उसके पिता वृंदावन नामदेव टेलर का काम करते थे। शुक्रवार शाम हेमंत की मां दुर्गा बाई थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि उसके बेटे की हत्या पति ने कर दी है। घटना की खबर लगते ही घर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। साथ ही पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। Today Bhopal News

30 हजार रुपए नहीं देने पर युवक कर रहा था मारपीट मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि, बेटा मानसिक रूप से बीमार था और आए दिन माता-पिता के साथ मारपीट किया करता था। शुक्रवार शाम को बेटे ने पहले बीयर की मांग की, जिस पर पिता ने उसे बियर लाकर दे दी। इसके बाद हेमंत पिता को 30 हजार रुपए देने को कहने लगा। Today Bhopal News

मना करने पर वो मारपीट करने लगा। जिससे परेशान होकर उसने नायलोन की रस्सी से गला घोंटकर बेटे की हत्या की है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। आज पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

युवक नशे का आदी था

परिजन के मुताबिक हेमंत उर्फ हनी बचपन से ही मानसिक रूप से बीमार था। जब से वो जवान अवस्था में आया तो गलत संगत में पड़ गया। नशे का आदी हो गया था। बार-बार घर वालों से पैसों की डिमांड करता था। हनी के पिता एक दर्जी हैं और छोटा भाई योगेश की दुकान में काम करता है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी कमजोर है। जिससे वो हनी की मांग पूरा नहीं कर सकते थे। Today Bhopal News

जिससे वो माता-पिता के साथ मारपीट करता था। हनी के पिता एक दर्जी हैं और छोटा भाई योगेश की दुकान में काम करता है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी कमजोर है। जिससे वो हनी की मांग पूरा नहीं कर सकते थे। जिससे वो माता-पिता के साथ मारपीट करता था।

पुलिस को हत्या की सूचना मां ने दी 

बेटे की हत्या की सूचना मां ने थाने में पहुंचने के बाद पुलिस को दी थी। बताया कि पति ने उनके बेटे की हत्या कर दी है। वह हमें पीट रहा था, घर का सारा सामान तोड़ चुका था। आए दिन परेशान करता था। रात करीब 8 बजे उसने नशे में अपने पिता पर हाथ उठाया, वह परेशान हो चुके थे। इस कारण उसकी हत्या कर दी। Today Bhopal News

यह भी पढ़ें…👉कई लोग हुए साइबर ठगी का शिकार, रहें सतर्क…

👉दुल्हन और प्रेमिका के बीच हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल…

उज्जैन में सरपंच अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ाया, पत्नी ने की जमकर पिटाई, देखें पूरा मामला..

हेलिकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा उज्जैन का दूल्हा, पिता ने किया 11 लाख खर्च..

👉उज्जैन लोकायुक्त की कार्रवाई, रिश्वत लेते हुए पकड़ाया पार्षद पति

उज्जैन, मध्य प्रदेश, देश-विदेश के यूनिक समाचार एवं धर्म ज्योतिष से संबंधित जानकारी के लिए जुड़िए उज्जैन खुलासा के व्हाट्सएप ग्रुप से..

Leave a Comment