उद्यानिकी विभाग उज्जैन के उप संचालक पी.एस.कनेल ने नागदा क्षेत्र में रोपित वाडियों का तकनीकी भ्रमण किया – Horticulture News Ujjain
Horticulture News Ujjain | नागदा क्षेत्र में ग्रेसिम के सहयोग से बाएफ लाइव्लीहुड्स द्वारा क्रियान्वित समुत्थानशील एवं सतत् कृषि विकास कार्यक्रम के तहत क्षेत्र में संतरे एवं नींबू की वाडियाँ स्थापित की गई हैं। इनमें अंतरवर्तीय फसल के रूप में सात माह पूर्व पपीते की नई किस्म भी लगायी गयी है, जो अब बाजार में बिक्री के लिए तैयार हो रही है।
वाडियों का तकनीकी रूप से निरीक्षण किया
इस संदर्भ में उज्जैन से पी.एस. कनेल उप संचालक उद्यानिकी, उज्जैन ने अपनी विकास खंड स्तरीय टीम के साथ नागदा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने ग्राम बेरछा और भाटीसुडा में स्थित विभिन्न वाडियों का तकनीकी रूप से निरीक्षण किया और किसानों से मुलाकात की। Horticulture News Ujjain
इस दौरान उन्होंने पपीता और अन्य फसलों की स्थिति की समीक्षा की तथा किसानों को तकनीकी सलाह दी, ताकि उनकी उपज को और बेहतर बनाया जा सके। कनेल ने पपीता और अन्य फसलों की गुणवत्ता और उत्पादकता की भी समीक्षा की, जिससे किसानों को उनकी उपज के विपणन में सहायता मिल सके। उक्त प्रकार के प्रयास किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और सतत कृषि विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किये जा रहे है इसके लिये उन्होने ग्रेसिम, बाएफ लाइव्लीहुड्स को साधुवाद दिया।
पी.एस. कनेल उप संचालक उद्यानिकी उज्जैन ने पशुधन विकास केन्द्र भाटीसुडा का भी दौरा किया, जहां उन्होंने पशुपालकों को दी जा रही कृत्रिम गर्भाधान की घर पहुँच सेवा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र प्रभारी गिरधारीलाल गरौड़ा से चर्चा की और इस सेवा में शामिल सहयोगी संस्थाओं की सराहना की। Horticulture News Ujjain
उपसंचालक ने विकास कार्यों की समीक्षा की भ्रमण के अंत में, पी.एस. कनेल उप संचालक उद्यानिकी उज्जैन ने बाएफ के झांझाखेड़ी किसान उत्पादक संगठन और नाबार्ड द्वारा संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने नागदा क्षेत्र में किए जा रहे सतत कृषि विकास कार्यों की सराहना की और उन्नति के लिए तकनीकी सुझाव देते हुए सम्पूर्ण परियोजना तथा जेएफपीसीएल एफपीओ को उद्यानिकी विभाग की विभिन्न योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी साथ ही ग्रेसिम एवं बाएफ लाइव्लीहुड्स से अभिसरण करते हुए क्षेत्र में स्थापित नवीन वाडियों में ड्रीप संयंत्र स्थापित करने हेतु उद्यान विभाग द्वारा अनुदान दिये जाने की जानकारी से अवगत कराया। Horticulture News Ujjain
उपसंचालक के साथ यह उपस्थित रहे
इस अवसर पर उद्यान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी बी.एल. डोडियार, उद्यान विस्तार अधिकारी रंगलाल मैड़ा, बाएफ लाइवलीहुड्स के परियोजना अधिकारी नीरज सिलावट, राहुल अडलक, जेएफपीसीएल के अध्यक्ष विक्रम सिंह आंजना, शोभाराम गुर्जर, बीओडी और कई किसान भी उपस्थित रहे। Horticulture News Ujjain
ये भी पढ़ें…..👉कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई, प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए..
👉मुख्यमंत्री ने दशहरा मिलन उत्सव में 658 करोड़ की 16 विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन किया
👉 सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग करने वाले की अब खैर नहीं, CM ने दिए यह निर्देश, पढ़ें पूरी जानकारी..
👉उज्जैन में पूर्व कांग्रेस पार्षद की गोली मारकर हत्या, जानिए पूरा मामला..
उज्जैन, मध्य प्रदेश, देश-विदेश के यूनिक समाचार एवं धर्म ज्योतिष से संबंधित जानकारी के लिए जुड़िए उज्जैन खुलासा के व्हाट्सएप ग्रुप से..