महिदपुर के पूर्व विधायक (Ex MLA Bahadur Singh) का सम्मान कर मंच से नीचे उतरने के बाद पूर्व विधायक को कुछ लोगों ने पीट…
Ex MLA Bahadur Singh | उज्जैन के महिदपुर में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष रहे बहादुर सिंह चौहान की कुछ कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी। इस दौरान वहां हंगामा मच गया। विवाद बढ़ता देख प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और सांसद अनिल फिरोजिया ने बीच-बचाव किया।
मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मंच पर मंत्री का स्वागत कर नीचे उतरे चौहान के साथ कुछ लोग धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं। प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल शुक्रवार को महिदपुर में स्वास्थ्य केंद्र और ग्रिड के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। Ex MLA Bahadur Singh इस दौरान उनके स्वागत के लिए कई जगह मंच बनाए गए थे। जानिए पूरी खबर….
घटनाक्रम की 5 तस्वीरें देखिए-
- मंत्री का स्वागत करने के बाद सबसे पहले बहादुर सिंह चौहान मंच से उतरे थे।
- बहादुर सिंह के मंच से उतरते ही नीचे मौजूद कुछ कार्यकर्ताओं ने मारपीट की। Ex MLA Bahadur Singh
- विवाद के दौरान बहादुर सिंह के समर्थक भी मारपीट करने वालों से भिड़ गए।
- विवाद बढ़ता देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों गुटों को अलग किया।
- पूर्व विधायक के समर्थक उनका बचाव कर दूसरी ओर ले गए।
मंच से उतरते ही की, पिटाई
मंत्री का स्वागत कर मंच से उतरते ही पिटाई महिदपुर में डेयरी कारोबारी सुभाष ठाकुर ने प्रभारी मंत्री के स्वागत के लिए मंच बनवाया था। मंच पर बीजेपी ग्रामीण जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, बीजेपी नेता प्रताप सिंह आर्य सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस दौरान मंच पर फूलों की बड़ी माला से प्रभारी मंत्री का स्वागत किया गया। Ex MLA Bahadur Singh
स्वागत होते ही सबसे पहले बहादुर सिंह चौहान मंच से उतरे। तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने घेरकर उनकी पिटाई कर दी। पूर्व विधायक को पिटते देख कार्यकर्ताओं में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद मंत्री के प्रोटोकॉल में खड़े पुलिसकर्मी और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाला और चौहान से मारपीट कर रहे युवकों को पकड़ा।
कार्यकर्ताओं को अपशब्द कहने पर विवाद मंच पर मौजूद प्रताप सिंह आर्य ने बताया कि पूर्व विधायक बहादुर सिंह कुछ कार्यकर्ताओं को गलत शब्द बोलने लगे थे। इससे कार्यकर्ताओं को गुस्सा आ गया और उन्होंने पूर्व विधायक की पिटाई कर दी। मंच पर मौजूद रहे भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला ने कहा- मैं मंच पर ही था, लेकिन मेरे सामने कोई मारपीट नहीं हुई। हम मंच से उतरकर कार में बैठकर चले गए थे। Ex MLA Bahadur Singh
प्रभारी मंत्री के सामने समर्थकों ने निकाले डंडे बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने बताया कि बहादुर सिंह चौहान का महिदपुर में काफी विरोध है। यहां स्थानीय गुट के कारण कई बार विवाद की स्थिति बनी है। आज भी चौहान की पिटाई के बाद उनके समर्थक और बीजेपी के श्याम सिंह, प्रताप सिंह आर्य और विक्की यादव के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान मंत्री के सामने ही डंडे निकाले गए।
देखे वीडियो…👇👇
https://x.com/INCMP/status/1862469702838329425?t=Zagt2xR2TbKbIQb-a3K4Iw&s=19
कांग्रेस ने X पर लिखा- भाजपा में वर्चस्व की लड़ाई
इस मामले को लेकर कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा कि गुटबाजी और सत्ता के वर्चस्व की लड़ाइयां अब भाजपा में हाथापाई और मारपीट तक जा पहुंची है! मुख्यमंत्री के गृह जिले उज्जैन की ही हालत संगठनात्मक रूप से खस्ता है। Ex MLA Bahadur Singh
महिदपुर में पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के साथ प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और सांसद अनिल फिरोजिया की उपस्थिति में मारपीट हुई! मारपीट भी भाजपा के ही कार्यकर्ताओं ने की।
सत्ता – कमीशनबाजी और वर्चस्व की भाजपाई लड़ाई ने प्रदेश को बेहाल किया हुआ है। Ex MLA Bahadur Singh
यह भी पढ़ें…👉कलेक्टर ने कई आवेदनों के निराकरण करने के लिए अधिकारियों को दिए, निर्देश…
उज्जैन के पास घट्टिया तहसील में रहने वाले युवक ने तलवार से पत्नी का गला काटा..
कई लोग हुए साइबर ठगी का शिकार, रहें सतर्क…
👉दुल्हन और प्रेमिका के बीच हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल…
हेलिकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा उज्जैन का दूल्हा, पिता ने किया 11 लाख खर्च..
उज्जैन, मध्य प्रदेश, देश-विदेश के यूनिक समाचार एवं धर्म ज्योतिष से संबंधित जानकारी के लिए जुड़िए उज्जैन खुलासा के व्हाट्सएप ग्रुप से..