उज्जैन के पास घट्टिया तहसील में रहने वाले युवक ने तलवार से पत्नी का गला काटा..

सोमवार को विवाद के चलते युवक (Crime News) में अपनी पत्नी का गला काट दिया, एवं कत्ल के बाद थाने पहुंचा..

Crime News | उज्जैन के पास घट्टिया तहसील में सोमवार को एक व्यक्ति ने तलवार से गला काटकर पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी को जान से मारने के बाद आरोपी ने थाने में सरेंडर कर दिया। वारदात शासकीय महाविद्यालय के पास तुलाहेडा रोड पर हुई।

जानकारी के मुताबिक शिवानी उर्फ मंजू (40) जगदीश बंजारा (45) की दूसरी पत्नी थी। उनकी 8 महीने पहले ही शादी हुई थी। सोमवार सुबह विवाद के बाद जगदीश ने गुस्से में तलवार से हमला कर दिया। रविवार शाम को शिवानी ने अपने भाई को कॉल कर कहा था- तेरे जीजा मुझे मार डालेंगे, मैं कल सुबह घर आ रही हूं, Crime News पढ़िए पूरी खबर…

युवक की दो पत्नियां थी

पहली पत्नी की मौत के बाद की थी दूसरी शादी वारदात की सूचना मिलने पर डीएसपी भारत सिंह, थाना प्रभारी देवीलाल दसोरिया सहित पुलिस मौके पर पहुंची। घट्टिया पुलिस ने बताया कि शिवानी आरोपी जगदीश की दूसरी पत्नी थी। उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। Crime News

दोनों ने 8 महीने पहले कोर्ट जाकर की थी शादी पुलिस ने बताया कि घटना रविवार रात 2 बजे के बाद की है। शुरुआती जांच में पता चला है कि शिवानी भी पहले से शादीशुदा थी। तलाक के बाद उसने जगदीश से 8 महीने पहले ही कोर्ट मैरिज की थी। जगदीश, शिवानी के चरित्र पर शक करता था। इसी वजह से विवाद की आशंका जताई जा रही है। एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर अहम बिंदुओं पर जांच की। Crime News

भाई से कहा था, तेरे जीजा मुझे मार डालेंगे शिवानी ने रविवार शाम करीब 7 बजे अपने भाई शुभम कॉल किया था। उसने कहा था, तेरे जीजा मुझे मार डालेंगे। मैं कल सुबह बस से घर आ रही हूं। जानकारी के बाद शुभम अपनी पत्नी शालू, भांजे बंटी उर्फ आकाश और उसकी पत्नी शीतल के साथ घटनास्थल पहुंचे। शुभम ने बताया कि पूर्व में जगदीश मेरी बहन के साथ आए दिन मारपीट कर लड़ाई झगड़ा करता था।

यह भी पढ़ें…👉कई लोग हुए साइबर ठगी का शिकार, रहें सतर्क…

👉दुल्हन और प्रेमिका के बीच हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल…

उज्जैन में सरपंच अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ाया, पत्नी ने की जमकर पिटाई, देखें पूरा मामला..

हेलिकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा उज्जैन का दूल्हा, पिता ने किया 11 लाख खर्च..

👉उज्जैन लोकायुक्त की कार्रवाई, रिश्वत लेते हुए पकड़ाया पार्षद पति

उज्जैन, मध्य प्रदेश, देश-विदेश के यूनिक समाचार एवं धर्म ज्योतिष से संबंधित जानकारी के लिए जुड़िए उज्जैन खुलासा के व्हाट्सएप ग्रुप से..

Leave a Comment