राजस्व महाअभियान के अंतर्गत प्रकरणों (Collector Shri Neeraj Kumar Singh) का निराकरण समयसीमा में करने के निर्देश दिए..
Collector Shri Neeraj Kumar Singh | उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने वीसी के माध्यम से राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व महाअभियान के अंतर्गत प्रकरणों का निराकरण समयसीमा में करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने तहसील व विभिन्न विषयों पर समीक्षा कर निर्देश दिए कि किसानों के आधार से खसरे की लिंकिंग की जाए, फार्मर रजिस्ट्री की तहसील वार जानकारी प्राप्त कर संबंधित राजस्व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए
कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व महाअभियान की तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में उज्जैन जिले की रेटिंग प्रथम रहे इस हेतु जिले की समस्त तहसीलों में रेटिंग सही हो।
माकड़ोन तहसील की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से एसडीएम को निर्देश दिए कि सही तरीके से तामील ना होने पर संबंधित शासकीय सेवक के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। Collector Shri Neeraj Kumar Singh
पीएम किसान योजना की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित राजस्व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि वह समय समय पर ऑनलाईन पोर्टल पर चेक कर बॉटम से बाहर आएं और प्रदेश में जिला प्रथम आए।
स्वामित्व योजना की तहसीलवार समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एमएस कवचे, एसडीएम उज्जैन ग्रामीण श्रीमती कृतिका भीमावत, एसडीएम उज्जैन नगर श्री एलएन गर्ग तथा संबंधित राजस्व अधिकारी आदि उपस्थित थे। Collector Shri Neeraj Kumar Singh
यह भी पढ़ें…👉कलेक्टर ने कई आवेदनों के निराकरण करने के लिए अधिकारियों को दिए, निर्देश…
उज्जैन के पास घट्टिया तहसील में रहने वाले युवक ने तलवार से पत्नी का गला काटा..
कई लोग हुए साइबर ठगी का शिकार, रहें सतर्क…
👉दुल्हन और प्रेमिका के बीच हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल…
हेलिकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा उज्जैन का दूल्हा, पिता ने किया 11 लाख खर्च..
उज्जैन, मध्य प्रदेश, देश-विदेश के यूनिक समाचार एवं धर्म ज्योतिष से संबंधित जानकारी के लिए जुड़िए उज्जैन खुलासा के व्हाट्सएप ग्रुप से..