बस हादसे में हुई 2 की मौत, पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच में जुड़ी

Bhopal News | भोपाल में पासपोर्ट बनवाने आए युवक को अज्ञात बस ने दी टक्कर, दोनों की मौत…

Bhopal News | भोपाल में तेज रफ्तार निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक बंपर को तोड़कर बस के अंदर फंस गई। बाइक सवार दोनों युवक करीब 10 मीटर तक घिसटते रहे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया।

हादसा एमपी नगर जोन-1 में शुक्रवार सुबह करीब 11.15 बजे हुआ। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों की शिनाख्त ओसामा खान और पुष्कर शाजापुरकर के रूप में हुई। दोनों भिंड के गौरी किनारा के रहने वाले थे। Bhopal News

मौके पर भीड़, जमा 

एसीपी अक्षय चौधरी ने बताया कि होटल आर्च मैनोर के पास पुष्प ट्रैवल्स की बस ने सफेद रंग की अपाचे बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों के शव क्षत-विक्षत हो गए। मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई। पुलिस को बैरिकेडिंग कर एक तरफ की सड़क बंद करनी पड़ी। Bhopal News

हादसे के दौरान कोई नहीं था बस के अंदर

एसीपी चौधरी ने बताया कि हादसे के समय बस खाली थी। ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद ही साफ होगा कि वह बस कहां ले जा रहा था। बस नंबर से ड्राइवर की तलाश की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस ने टर्निंग पर अधिक स्पीड में टर्न लिया। अचानक बाइक सवार दिखने से ड्राइवर बस पर काबू नहीं पा सका। हादसे में एक अन्य घायल भी हुआ है। Bhopal News

पासपोर्ट बनवाने आए थे युवक

दोनों युवक ने एमबीए की पढ़ाई की है। वे गुरुवार को भिंड से भोपाल आए थे। पासपोर्ट के लिए आज उन्हें अपॉइंटमेंट दिया गया था। वे डीबी माल स्थित पासपोर्ट ऑफिस के लिए निकले थे। Bhopal News 

यह भी पढ़ें…👉कलेक्टर ने कई आवेदनों के निराकरण करने के लिए अधिकारियों को दिए, निर्देश…

उज्जैन के पास घट्टिया तहसील में रहने वाले युवक ने तलवार से पत्नी का गला काटा..

कई लोग हुए साइबर ठगी का शिकार, रहें सतर्क…

👉दुल्हन और प्रेमिका के बीच हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल…

हेलिकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचा उज्जैन का दूल्हा, पिता ने किया 11 लाख खर्च..

उज्जैन, मध्य प्रदेश, देश-विदेश के यूनिक समाचार एवं धर्म ज्योतिष से संबंधित जानकारी के लिए जुड़िए उज्जैन खुलासा के व्हाट्सएप ग्रुप से..

 

Leave a Comment