उज्जैन में भारत भर से आये युवक व युवतियों ने तलाशे योग्य जीवन साथी…

अखिल भारतीय औदीच्य ब्राह्मण समाज युवक-युवती सम्मेलन किया गया एवं यह परिचय सम्मेलन (All India Conference) सूरज गार्डन में सम्पन्न हुआ…

All India Conference। औदीच्य ब्राह्मण समाज उज्जैन का 26वां परिचय सम्मेलन सूरज गार्डन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्री जितेन्द्र सिंह पण्ड्या, विधायक बड़नगर थे शुभारंभ के समय दीप प्रज्वलन एवम परिचय पुस्तिका ‘चयन’ का विमोचन श्री जितेन्द्र सिंह पण्ड्या, महेश ज्ञानी, रवि ठक्कर, प्रवीण ठाकुर, उद्धव जोशी, प्रेमशंकर पण्ड्या, चेतन जोशी एवम ओमप्रकाश पण्ड्या द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पंकज जोशी, श्याम आचार्य सुभाष शर्मा, रामेश्वर जोशी, हेमन्त जोशी, सुभाष शर्मा, राजेश शास्त्री, आकाश जोशी ,गोपाल पाठक, पुष्पेंद्र रावल, रमेश दुबे, कुलदीप व्यास, रवि ठाकुर, दीपक जोशी, मयंक जोशी,मनोज शर्मा, पुष्पेंद्र रावल, आशीष जोशी, नरेंद्र पंड्या, राजेश जोशी, शानू पंड्या, देवेंद्र शुक्ला, महेश व्यास, रामेश्वर पंड्या, शरद त्रिवेदी, भगवान उपाध्याय आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। All India Conference

कई सारे अतिथियों का किया, स्वागत 

श्री सोहन भट्ट ने स्वस्ति वाचन किया। अतिथियों का दुप्पट्टा एवम पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर समाज की कु.आशा रतनलाल शर्मा उज्जैन का चयन लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक लोक अभियोजन अधिकारी के पद शीर्ष स्थान प्राप्त कर देवास में पदस्थ होने पर सम्मानित किया समाज के इस बालिका ने समाज का गौरव बढ़ाया है।

अतिथि श्री जितेन्द्र सिंह पण्ड्या ने अपने उदबोधन में आयोजन की प्रशंसा करते हुए सभी युवक युवतियों की प्रशंसा कर कहा कि आपने दो परिवारो को जोड़ने हेतु सामाजिक आयोजन में अपना सहयोग दिया। All India Conference

इसके पश्चात युवक-युवतियो का परिचय प्रारम्भ हुवा। भारत भर से आये 750 से अधिक प्रत्याशियों ने मंच पर आकर खुलकर अपना परिचय दिया और आयोजन की सराहना की। इसमें अनेक परिवारो में विवाह सम्बंधित चर्चाएं प्रारंभ हुई।

सफलता पूर्वक कार्य सम्पन 

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री श्याम मेहता एवम कु.पलक शर्मा ने किया एवम श्रीमती श्लेषा व्यास, उमा आचार्य ने संचालन में सहयोग किया।  All India Conference

औदीच्य समाज वरिष्ठजन समिति, युवा कल्याण औदीच्य ब्राह्मण समिति, महिला इकाई उज्जैन एवम समाज के सभी सदस्यों के सहयोग एवम उपस्थिति का प्रतिफल है इस आयोजन की सफलता।

यह भी पढ़ें…👉मुख्यमंत्री डॉ.यादव के आज आईटी पार्क का भूमि पूजन किया….

👉एमपी में पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होगी…

👉कई लोग हुए साइबर ठगी का शिकार, रहें सतर्क…

👉दुल्हन और प्रेमिका के बीच हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल…

उज्जैन, मध्य प्रदेश, देश-विदेश के यूनिक समाचार एवं धर्म ज्योतिष से संबंधित जानकारी के लिए जुड़िए उज्जैन खुलासा के व्हाट्सएप ग्रुप से..

Leave a Comment