दुष्कर्म और मारपीट का आरोपी घूम रहा खुलेआम, पीड़िता को दे रहा धमकी, न्याय की आस में पीड़िता ने दिया एसपी को आवेदन 

 उज्जैन जिले के महिदपुर थाना अंतर्गत दुष्कर्म का आरोपी पीड़िता को दे रहा है धमकी, आईए जानते हैं Crime News पूरा मामला ..

Crime News | शादीशुदा महिला महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी अभी तक खुले आम घूम रहा है इतना ही नहीं आरोपी आए दिन पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा है, मामला उज्जैन जिले के महिदपुर थाने का है। आरोपी महिदपुर तहसील के ही राघवी थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम में निवास करता है। पीड़िता ने इस मामले को लेकर अब पुलिस अधीक्षक महोदय से न्याय की गुहार करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है, आईए जानते हैं पूरा मामला..

यह है पूरा घटनाक्रम 

प्राप्त जानकारी के अनुसार उज्जैन के चिमनगंज थाने अंतर्गत एक महिला अपने दो बच्चों एवं पति के साथ निवास करती है। उक्त महिला अपने मुंह बोले भाई के साथ महिदपुर गई थी। पीड़ित महिला के मुंह बोले भाई एवं आरोपी में जान पहचान थी इसी का फायदा आरोपी ने उठाया और वह महिला को अपना खेत दिखाने के बहाने से बरगलाकर खेत पर ले गया। Crime News

जहां उसने महिला को अकेला देखकर उसके साथ दुष्कर्म किया एवं मारपीट की। मामला महिदपुर थाना के आने वाले गांव गंगाजल खेड़ा का है। आरोपी संजय आंजना पिता रतनलाल आंजना निवासी महुड़ी थाना राघवी ने वारदात को अंजाम दिया और महिला के साथ मारपीट की।

पुलिस ने इन धाराओं में केस दर्ज किया 

पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 376, 376(2)(n) 323 और 506 में आरोपी संजय आंजना निवासी महुड़ी थाना राघवी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।Crime News

अब तक खुलेआम घूम रहा आरोपी 

पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 7 दिसंबर 2024 को प्रकरण दर्ज हुआ था लेकिन इसके बाद आरोपी संजय आंजना पिता रतनलाल आंजना पर कार्यवाही नहीं हो पाई है। आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहा है। इतना ही नहीं आरोपी आए दिन पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा है। Crime News

न्याय के लिए पीड़िता पहुंची एसपी के पास 

पीड़िता ने आरोपी को गिरफ्तार करने एवं न्याय दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक उज्जैन को आवेदन दिया है पीड़िता ने बताया कि आरोपी पति और बच्चों को मारने की धमकी दे रहा है। इसलिए उसे तत्काल गिरफ्तार करें। Crime News

यह भी पढ़ें…👉कई लोग हुए साइबर ठगी का शिकार, रहें सतर्क…

👉दुल्हन और प्रेमिका के बीच हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल…

उज्जैन में सरपंच अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ाया, पत्नी ने की जमकर पिटाई, देखें पूरा मामला..

👉उज्जैन लोकायुक्त की कार्रवाई, रिश्वत लेते हुए पकड़ाया पार्षद पति

उज्जैन, मध्य प्रदेश, देश-विदेश के यूनिक समाचार एवं धर्म ज्योतिष से संबंधित जानकारी के लिए जुड़िए उज्जैन खुलासा के व्हाट्सएप ग्रुप से..

Leave a Comment