कलेक्टर श्री नीरज कुमार (Ujjain Today News) ने कई आवेदनों से संबंधित अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए…
Ujjain Today News | कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार 19 नवंबर को प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल पर स्थित सभा कक्ष में जनसुनवाई करते हुए आम जनता की समस्याओं के आवेदनों के निराकरण करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कई आवेदनों के निराकरण करने के लिए वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने नागदा तहसील के ग्राम निंबोदिया कला निवासी श्री भागीरथ ने आवेदन पत्र देकर अनुरोध किया कि गांव के ही कुछ व्यक्ति उन्हें लड़ाई झगड़े कर डराने के आवेदन पर पुलिस अधीक्षक को उचित कार्यवाही करने हेतु कहा है। इसी तरह उज्जैन निवासी कैलाश चन्द्र शर्मा ने आवेदन पत्र देकर अनुरोध किया कि भूमि का पट्टा दिलवाने के आवेदन पर संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। Ujjain Today News
कलेक्टर ने कार्यवाही करने के निर्देश दिए
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर के समक्ष बड़नगर तहसील के ग्राम उमरिया निवासी श्री उसमान पिता हाजी बाबू पटेल ने आवेदन पत्र देकर बताया कि मेरे भाई द्वारा विवाद एवं झूठे केस में फसाने के आवेदन पर कलेक्टर ने एसपी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु कहा गया है। Ujjain Today News
इसी तरह तराना तहसील के ग्राम बंजारी निवासी श्री नग्गा पिता छिता जी ने आवेदन पत्र देकर अनुरोध किया कि उनके नाम पर पट्टे की भूमि को भूमिस्वामी दर्ज न करने की शिकायत पर कलेक्टर ने तहसीलदार तराना को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष बड़नगर तहसील के ग्राम राठोड़खेड़ी निवासी शांतिलाल पिता तेजाराम ने आवेदन पत्र देकर अनुरोध किया कि मैं विकलांग कोटे से विकलांग पेंशन वर्ष 2002 से मिल रही थी जिसे वर्तमान में बंद कर दिया गया है।
कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग को उक्त प्रकरण पर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उज्जैन तहसील के ग्राम खजुरिया निवासी अमर सिंह ने आवेदन पत्र देकर अवगत कराया कि उनके मकान के समीप निजी नाली में शासकीय नाली का निर्माण कर समस्या का समाधान न होने की शिकायत पर जनपद पंचायत उज्जैन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को समाधान करने के निर्देश दिए। Ujjain Today News
नागदा तहसील के ग्राम कीलोड़िया निवासी सवजी पिता रतन ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन पत्र देकर अनुरोध किया कि उनकी कृषि भूमि में नक्शा खराब कर रहे हैं। नक्शे की जाँज कराई जाए। कलेक्टर ने इस संबंध में तहसीलदार नागदा को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
योजना में लाभ न दिलाने की शिकायत की
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर के समक्ष घट्टिया निवासी श्री बलवीर सिंह ने आवेदन पत्र देकर अनुरोध किया कि पीएम आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने पर कलेक्टर ने एसडीएम घट्टिया को जाँच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। Ujjain Today News
इसी तरह खाचरौद निवासी ग्राम गिंदवानिया के ग्रामीणों ने सामुहिक रूप से आवेदन देकर अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत ग्राम पंचायत द्वारा मनमानी करने और अपात्रों को उक्त योजना में लाभ न दिलाने की शिकायत पर जिला पंचायत के सीईओ को नियमानुसार जाँच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
तराना तहसील के ग्राम कायथा निवासी पूजा मालवीय ने आवेदन पत्र देकर अनुरोध किया कि टोल प्लाजा पर 11 महीने से काम किया और उन्हें वहां से हटाकर वेतन न देने की शिकायत पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। Ujjain Today News
कलेक्टर के अतिरिक्त जनसुनवाई अपर कलेक्टर श्री एमएस कवचे तथा अन्य अधिकारियों ने की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें…👉डामर की सड़क के बजाय व्हाइट टापिंग सड़क बनाने का काम शुरू…
👉दो स्कूली दोस्त घर से हुवे लापता, पुलिस तलाश में जुटी…
👉 सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग करने वाले की अब खैर नहीं, CM ने दिए यह निर्देश, पढ़ें पूरी जानकारी..
उज्जैन, मध्य प्रदेश, देश-विदेश के यूनिक समाचार एवं धर्म ज्योतिष से संबंधित जानकारी के लिए जुड़िए उज्जैन खुलासा के व्हाट्सएप ग्रुप से..