कलेक्टर ने कालिदास समारोह की तैयारीयों की विस्तृत समीक्षा की

छठ पूजन के लिए घाटों की साफ-सफाई की जायेगी तथा (Today Ujjain News) कलेक्टर ने बैठक मे सीएम हेल्प लाइन के बारे में निर्देश दिए, जाने…

 

Today Ujjain News | कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को प्रशासन‍िक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभा कक्ष में समयावधी पत्रों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कालिदास समारोह की तैयारीयों की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने कालिदास समारोह को दृष्टिगत कालिदास अकादमी मे पुताई, रखरखाव, रिपेंयर का कार्य, साज सज्जा, पार्किंग, प्रकाश व विघुत आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये, जानें श्री नीरज कुमार सिंह बैठक में क्या निर्देश दिये, पढ़िए पूरी खबर…

कलेक्टर की बैठक में घाटों की साफ-सफाई के निर्देश दिये

कलेक्टर श्री सिंह ने छठ पूजन के पर्व पर घाटों की साफ-सफाई, साज-सज्जा, प्रकाश की व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए घाटों पर पर्याप्त संख्या में होमगार्ड व तैराक की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। Today Ujjain News

कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बैठक में निर्देश दिये

बैठक में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने उपार्जन की स्थिति की समीक्षा की और सभी उपार्जन केन्द्रों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कृषकों की सुविधा के लिये स्लॉट बुकिंग, सभी उपार्जन केन्द्रों पर सर्वेयर्स, भण्डारण, खाद के स्टॉक की स्थिति आदि के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। Today Ujjain News

डबल लॉक वाईस युरिया के स्टॅाक की समीक्षा करते हुए समस्त एसडीएम को निर्देश दिये कि वे उनके अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत युरिया, डीएपी, एनपीके कॉम्पलेक्स के स्टॅाक की समय समय पर समीक्षा करें।

बैठक में विभिन्न योजना का प्रस्ताव दिया

बैठक में विभिन्न विभागों के अंतर्गत निर्माणाधीन विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना सहित लोक निर्माण विभाग के हरिफाटक चंदूखेड़ी मार्ग, 4.4 कि.मी. लम्बा लालपुल चिन्तामन गणेश मार्ग की टेंडर प्रकिया, 4.5 कि.मी. का बड़ा पुल रणजीत हनुमान मोजमखेड़ी मार्ग का कार्य शीघ्र शुरू करने, सदावल हेलीपेड मार्ग, 24 कि.मी. का करोहन नलखेड़ा मार्ग की कार्य योजना का प्रस्ताव आज ही बनाकर देने के निर्देश दिये। Today Ujjain News

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को सभी कार्य त्वरित पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने हरि फाटक चौराहा के सौन्दर्यीकरण, केडी गेट पर सर्कल लाइटिंग व्यवस्था का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश नगर निगम को दिये।

उन्होंने निर्माणाधीन विकास कार्यों में एमपीईबी के सम्बन्धित अधिकारी को पोल शिफ्टिंग के कार्य त्वरित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिन प्रकरणों में भूमि आवंटन अथवा अधिग्रहण किया जाना है उनका शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण कर आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करना सुनिश्चित करे। Today Ujjain News

बैठक मे सीएम हेल्प लाइन के श‍िकायतों का शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा दीपावली पर की गई नवीन विकास कार्यों की घोषणा की कार्य योजना बनाकर शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिये। बैठक मे सीएम हेल्प लाइन कि समीक्षा के दौरान अधिक दिनों से लंबित श‍िकायतों का शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। Today Ujjain News

नगर निगम, पीएम किसान संबधित और पीएचई को शिकायतों के निराकरण में सुधार लाने के लिए कहा गया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, सहायक कलेक्टर श्री गगन मीणा, अपर कलेक्टर श्री एमएस कवचे, एडीएम श्री अनुकूल जैन एवं समस्त एसडीएम तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे। Today Ujjain News

यह भी पढ़ें…राज्य स्तरीय पर गोवर्धन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया, जानें

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिक्षा एवं खेल क्षेत्र को दी बड़ी सौगात

जनसुनवाई में आए आवेदन – पति द्वारा मारपीट की जाती है कार्यवाही करें, पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाए..

गार्ड की पत्नी से अफेयर के चलते कराया मर्डर, महाकाल मंदिर अन्न-क्षेत्र के पूर्व प्रभारी समेत 3 को उम्रकैद, देखें पूरा मामला..

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण हो, कलेक्टर ने की विकास परियोजना की समीक्षा, यह दिए निर्देश..

👉 सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग करने वाले की अब खैर नहीं, CM ने दिए यह निर्देश, पढ़ें पूरी जानकारी..

उज्जैन, मध्य प्रदेश, देश-विदेश के यूनिक समाचार एवं धर्म ज्योतिष से संबंधित जानकारी के लिए जुड़िए उज्जैन खुलासा के व्हाट्सएप ग्रुप से..

Leave a Comment